Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: संसाधन के अभाव में नहीं हो रहा नेत्र रोगियों का समुचित इलाज

आंख में गंभीर बीमारी की शिकायत आने पर भी जांच की सुविधा नहीं, सामान्य नेत्र रोगियों का सिर्फ किया जा रहा इलाज

0 135

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र रोगियों के समुचित इलाज के लिए विशेष सुविधा अब तक मुहैया नहीं कराई जा सकी है। यहां तीन वर्ष पहले नेत्र चिकित्सक डॉ सिमाईला हैदर की पदास्थापना की गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया। नेत्र सहायक के रूप में दो वर्ष पहले डॉ हैदर अली की पोस्टिंग की गई थी। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी भी कार्यरत हैं। डॉ सिमाईला हैदर को सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल गोपालगंज में नेत्र रोगियो के इलाज के लिए प्रतिनियोजित किया गया है।

- sponsored -

- sponsored -

वे चार दिन बैकुंठपुर सीएचसी के ओपीडी में मरीजों का इलाज करती है। बैकुंठपुर में नेत्र रोगियों के अलावे अन्य मरीजों का भी इलाज करती हैं। डॉक्टर एवं सहायक की पोस्टिंग के बावजूद नेत्र रोगियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जाना पड़ता है। यहां चश्मे का पावर जांच करने के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं है। आंख में गंभीर बीमारी की शिकायत आने पर भी जांच की सुविधा नहीं है। सामान्य नेत्र रोगियों का सिर्फ इलाज किया जा रहा है। आंख की जांच करने के लिए दूरदराज के इलाके से यहां लोग पहुंचते हैं। लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर संसाधनों की कमी से समुचित इलाज नहीं कर पाते हैं।

सीएचसी के ओपीडी में आंख से संबंधित गंभीर बीमारियों का इलाज कराने वाले मरीजों को या तो निजी नेत्र चिकित्सक से इलाज करनी पड़ती है। या फिर जिला मुख्यालय गोपालगंज जाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर कई नेत्र रोगियों को सीएचसी से वापस लौटना पड़ता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र रोगियों की जांच के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लिखा गया है। संसाधन उपलब्ध होते हीं नेत्र रोगियों का समुचित इलाज शुरू हो जाएगा।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.