गोपालगंज: जिले अंतर्गत भोरे थाना क्षेत्र के भेंगारी चेक पोस्ट के समीप कट रूट से शरीर में छुपाकर ले जाई जा रही 95 पीस शराब देख उत्पाद टीम चकरा गई। कुछ देर तक उत्पाद टीम के सदस्य माथा पर हाथ रख सोचने पर मजबूर हो गए। हालांकि इस दौरान बाइक सवार दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर स्थित भोरे थाना क्षेत्र के भेंगारी चेक पोस्ट के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच अभियान चला रही थी।
इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक कट रूट से निकल रहे थे। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया। उसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गई। दोनों ने अपने शरीर में 95 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब छुपाकर बांध लिया था। दोनों ने शरीर में छुपाए गए शराब को शॉर्ट से ढक लिया था। हालांकि उत्पाद विभाग के टीम के सामने शराब तस्करों की दाल नहीं गली। दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही उनकी बाइक भी जप्त कर ली गई। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में भोरे थाना क्षेत्र रिखईबाड़ी कल्याणपुर गांव निवासी राजन कुमार व इसी थाना क्षेत्र के रामपुर चकरबा गांव निवासी परमेन्द्र ठाकुर शामिल हैं। दोनों से आवश्यक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।