गोपालगंज: व्यवसायियों ने तुर्की, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का किया बहिष्कार
आतंकवादी शिविरों पर किए गए आक्रमण के समय तुर्किए, चीन और अजरबैजान की ओर से पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश, शत्रु के साथ खड़े तीनों देशों के उत्पादित समानों का बायकाट करने का लिया गया निर्णय
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड स्थित दिघवा दुबौली स्टेट बैंक परिसर में पूर्व डीआईजी रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में व्यवसायी संघ की बैठक हुई। बैठक में व्यवसाइयों ने तुर्की, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का बहिष्कार किया। बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर किए गए आक्रमण के समय तुर्किए, चीन और अजरबैजान की ओर से पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। ऐसे में व्यापारियों ने शत्रु के साथ खड़े देशों जैसे तुर्की, चीन व अजरबैजान के उत्पादित सामानों का बायकाट करने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक व व्यवसायी नरेन्द्र प्रसाद सोनी ने कहा कि तुर्किए से भारत में अत्यधिक मात्रा में जैतून, जैतून का तेल, ड्राई फ्रूट्स तथा सेब का निर्यात भारत में करता है।
इसी प्रकार तुर्किए का मार्बल तथा हाथ से बनी हुई फैशन की सामग्री भारत के बाजारों में आती है। व्यापारियों ने इन देशों के निर्मित वस्तुओं को बाजार से न खरीदने की अपील नागरिकों से की है तथा साथ ही तुर्कीए और चीन उत्पादित वस्तुओं को न बेचने का निर्णय लिया है। पूर्व शिक्षक व व्यवसायी संघ के नेता मुन्ना प्रसाद ने बताया कि व्यापारियों ने तुर्किये, चीन और अजरबैजान के निर्मित वस्तुओं को बाजार से न खरीदने की अपील आम नागरिकों से की है। बैठक में बुलेट कुमार, मनोज दास, प्रमोद कुमार, रिंकु कुमार, वीर बाबु पांडेय, संजय कुमार पटवा, मनोज ठाकुर, मुन्ना प्रसाद, ज्योति भूषण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।