Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से जिला बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा

बैकुंठपुर प्रखंड के सिंगासनी धाम स्थित बाबा धनेश्वरनाथ के मंदिर से की गई शुरुआत, सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय प्रशासन की ओर से की गई थी मुकम्मल व्यवस्था

0 580

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले में सोमवार को जागरण शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत बैकुंठपुर प्रखंड के सिंगासनी धाम स्थित बाबा धनेश्वरनाथ के मंदिर से की गई। शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में शौर्य जागरण यात्रा का विधिवत समापन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से जिला बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा को सिंगासनी धाम से महम्मदपुर चौक होते हुए बरौली ले जाया गया। वहां से माझागढ़ होते हुए जिला मुख्यालय श्रद्धालु पहुंचे।

- sponsored -

- sponsored -

जिला मुख्यालय के विभिन्न गांव होते हुए थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे। शौर्य जागरण यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा धनेश्वरनाथ व थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। सिंगासनी मंदिर परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किए गए थे। शौर्य जागरण यात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम-माता सीता, लक्ष्मण जी व भक्त हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र साबित हो रही थी।

शौर्य जागरण यात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक पवन सिंह व सह संयोजक विकास राय कर रहे थे। मौके पर जिला सुरक्षा प्रमुख मनीष सहनी, फुलवरिया प्रखंड संयोजक प्रियांशु श्रीवास्तव, दंग‌सी मठिया के मठाधीश महंत सत्यदेव दास, हैप्पी दुबे, राहुल गुप्ता, सनी सिंह, विकास कुमार, आलोक सिंह, हरीश कुमार सिंह, रोहित गुप्ता, सुधीर पटेल, अभिषेक कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.