Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस सतर्क, क्राइम मीटिंग में बनी रणनीति

कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को गोपालगंज पुलिस की बड़ी बैठक, चुनाव सुरक्षा व अपराध नियंत्रण पर मंथन

0 16

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में अगस्त माह की अपराध संगोष्ठी की समीक्षा की गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपराध व अनुसंधान नियंत्रण, शराब बरामदगी, असूचना संकलन, कांड निष्पादन, विधि व्यवस्था संधारण सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, महावीरी अखाड़ा जुलूस जैसे बड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर भी रणनीति बनाई गई।

- sponsored -

- sponsored -

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर गश्ती, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर और थाना स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। चुनावी अवधि में शांति और पारदर्शिता बनाए रखना जिला पुलिस की प्राथमिकता होगी।

बैठक में विभिन्न थानों से आए अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता सुधारने और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई और समाज में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है।

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ, डीएसपी, थानाध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव और त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.