Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: विद्यालय में समारोह आयोजित कर सीबीएसई के टॉपर छात्र- छात्राओं को दिया गया सम्मान

0 125

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली धर्मबारी रोड स्थित गैलेक्सी इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने 91 प्रतिशत अंक से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पूरे स्कूल में अव्वल स्थान लाने वाली छात्रा रिद्धि कुमारी को सम्मानित किया।

- sponsored -

- sponsored -

रिद्धि कुमारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाजिया प्रवीण, आदम अली, श्रेया कुमारी, निशा कुमारी, प्रियांशु कुमार, रिशा कुमारी एवं धनंजय कुमार को भी बेहतर परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालयी शिक्षकों द्वारा सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भविष्य में बेहतर सफलता हासिल करने की शपथ दिलाई गई। मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य अमजद अली उप प्राचार्य आदित्य कुमार, शिक्षक हरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, विभा कुमारी, जीशान अहमद, रविकांत सिंह, नीरज सिंह, सत्यम तिवारी, उषा सिंह, नीतू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.