Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: लालू यादव व तेजस्वी यादव को सनातन में भरोसा नहीं तो इस्लाम धर्म कबूल कर लें- जनक राम

बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे एमएलसी जनक राम, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ये बड़ी बात

0 262

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सनातन में भरोसा नहीं तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए। यह बातें बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी जनक राम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। बताया जाता है कि गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी जनक राम बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

- sponsored -

- sponsored -

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सनातन धर्म में भरोसा नहीं होने पर इस्लाम धर्म कबूल कर लेने की नसीहत दे डाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन व संविधान दोनों को धोखा दिया है। एमएलसी जनक राम ने सूबे के शिक्षा मंत्री पर भी जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री की जितनी निंदा किया जाए वह कम पड़ जायेगा। उन्होंने अपने समाज को व अपने मंत्रालय को तार-तार कर दिया। वे अपने विभाग के सचिव को कुर्सी पर नहीं बैठने दे रहे। बिहार का सेसन कितना देर है। यहां युवा दर-दर भटक रहे। इसकी चिंता करने की जरूरत है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक तरफ श्रीराम चरित्र मानस पर पोटैशियम साइनाइड का बयान दे रहे हैं। लगातार सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके नेता लालू प्रसाद देशभर में घूमकर देवी- देवताओं के मंदिरों में मत्था टेक रहें हैं। उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि जब सनातन धर्म पर भरोसा ही नहीं, तो अंतिम समय में बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर के मार्ग पर चलकर लालू प्रसाद यादव को धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.