गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को डाक कर्मियों ने अमृत कलश प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उप डाकघर दिघवा दुबौली एवं उप डाकघर राजापट्टी कोठी से जुड़े अन्य शाखा डाकघरों के कर्मियों ने अपने-अपने ब्रांच से मिट्टी कलश में एकत्रित कर बीडीओ को सौंप दिया।
बताया जाता है कि गोपालगंज पूर्वी अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में डाक कर्मी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाते हुए दिघवा दुबौली डाकघर पहुंच गये। दिघवा दुबौली उप डाकघर से रैली के माध्यम से सभी डाककर्मी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को डाक कर्मियों ने दो अमृत कलश प्रदान किया।
बीडीओ के माध्यम से मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश दिल्ली भेजी जाएगी। मौके पर सब पोस्टमास्टर मनन कुमार सिंह, डाक अधिदर्शक शशिकांत तिवारी, बीपीएम मदन कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरमान खान, हरिकिशोर राम, विश्वनाथ चौधरी, सुमन त्रिवेदी, उमेश सिंह, रामजीवन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।