गोपालगंज में ‘संडे ऑन साइकिल रैली’ का आयोजन, राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल व फिटनेस के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
गोपालगंज: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया।
यह रैली मिंज स्टेडियम से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस, अम्बेडकर चौक, घोष मोड़, मौनिया चौक होते हुए पुनः मिंज स्टेडियम में समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, खेल खिलाड़ियों, NCC, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस और खेल गतिविधियों के महत्व से जोड़ना था। इसके साथ ही SVEEP मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार, निदेशक DRDA राकेश कुमार चौबे, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी अशरफ़ आलम, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप पासवान, DPMU लीड DRDA सुभाष पाण्डेय, जिला स्वच्छता सलाहकार राजीव कुमार, वी.एम. इंटर कॉलेज के प्राचार्य रामविलास मांझी सहित कई शारीरिक शिक्षकों की उपस्थिति रही।
रैली में युवाओं के जोश और प्रशासन की सक्रियता ने यह संदेश दिया कि खेल और फिटनेस केवल जीवनशैली का हिस्सा नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव हैं।