गोपालगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक, एक सितंबर तक दावा-आपत्ति का अंतिम मौका
गोपालगंज: जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु सोमवार को समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की। इसमें उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि एक सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम अवसर है। उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनपत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राजनीतिक दलों ने पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर संतोष जताया। साथ ही, मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने तथा नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जाने पर बल दिया। डीएम ने सभी दलों से बीएलए-2 की शीघ्र नियुक्ति करने और सक्रिय सहयोग की अपील की।
बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।