Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने दिए विशेष निर्देश

0 38

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: आगामी महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर गोपालगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने हथुआ और उचकागांव थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जवानों को भीड़ नियंत्रण, शांति-व्यवस्था और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

- sponsored -

- sponsored -

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र के गणमान्य लोगों व समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित कर सहयोग लें, ताकि पर्व का आयोजन आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भी भरोसा दिलाया कि वे जिले में शांति और अनुशासन बनाए रखने में पुलिस का हरसंभव सहयोग करेंगे।

गोपालगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.