गोपालगंज में फरार अभियुक्त पर पुलिस का शिकंजा, इश्तेहार चस्पा कर दी चेतावनी
गोपालगंज: अपराध पर नकेल कसने और फरार आरोपितों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए गोपालगंज पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में महम्मदपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 97/25 (हत्या के प्रयास का मामला) में नामजद अभियुक्त बिनोद प्रसाद पिता सुरेश प्रसाद, निवासी माधोपुर थाना महम्मदपुर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया।
पुलिस टीम ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाया और अभियुक्त को जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। साथ ही स्पष्ट किया गया कि यदि अभियुक्त सामने नहीं आता, तो उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कुर्की जब्ती की कार्यवाही भी शामिल है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अभियुक्त के ठिकाने की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ। प्रशासन ने साफ कहा है कि कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।