Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत कार्रवाई का दिया आश्वासन

0 59

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को गोपालगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों की शिकायतें सीधे सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। अधिकतर मामलों में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी झगड़े तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों से संबंधित शिकायतें सामने आईं। पुलिस अधीक्षक ने धैर्यपूर्वक सभी पक्षों की बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि प्रत्येक मामले पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

- sponsored -

- sponsored -

उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही किसी भी समस्या के समाधान के लिए थाने और नियंत्रण कक्ष में बेझिझक संपर्क करने की अपील की।

गोपालगंज पुलिस द्वारा आयोजित यह पहल जनता के बीच भरोसा और विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.