Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज में पकड़े गए दो फर्जी CTET परीक्षार्थी, जानिए कैसे हुआ इस फर्जीवाड़े का खुलासा

बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली स्थित एसएस पब्लिक स्कूल एवं नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवां स्थित श्री भारती एकेडमी से हुई गिरफ्तारी

0 332

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: बिहार में फर्जी अभ्यर्थी बनकर CTET की परीक्षा दे रहे दर्जनों जगहों के साथ अब गोपालगंज का नाम भी जुड़ गया है। सात जुलाई को आयोजित CTET की परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहे दर्जनों लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की खबर सामने आने के साथ ही गोपालगंज से भी दो फर्जी अभ्यर्थियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। यह गिरफ्तारी तब हो सकी जब शिक्षक बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन किया गया। गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघवा दुबौली में एसएस पब्लिक स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन किया जा रहा था।

इस दौरान एक उम्मीदवार का अंगूठा मेल नहीं खा रहा था, जब अभ्यर्थी पिंकी कुमारी से संबंधित तथ्यों से रूबरू कराया गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। उसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो वह अपने आप को यूपी के बलिया की आराधना कुमारी बताई। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपनी दोस्त पिंकी के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए उपस्थित हुई थी। इस बाबत सीबीएसई द्वारा रिपोर्ट करने के बाद इस मामले में एसएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अमृता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी कराई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी बनकर CTET परीक्षा में शामिल होने आई महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

- sponsored -

- sponsored -

उन्होंने बताया कि जिसके जगह यह परीक्षा देने पहुंची थी उसकी भी तलाश जारी है। उधर नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा में स्थित श्री भारती एकेडमी स्कूल से भी दूसरे अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देने आए एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल ने बताया कि फर्जी CTET अभ्यर्थी नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तावल गांव निवासी नागेश्वर शर्मा का पुत्र विजय कुमार है। वह सिवान के शिवानंद नाम के अभ्यर्थी के जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था। पूछताछ में वह बताया कि शिवानंद से पैसे लेकर वह उसके जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.