गोपालगंज में नुक्कड़ नाटक के जरिए आपदा प्रबंधन का संदेश, ग्रामीणों ने की सराहना
नुक्कड़ नाटक के मंचन से जागरूक हुए लोग, आपदा प्रबंधन पर गोपालगंज में खास पहल
गोपालगंज: आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त स्क्रिप्ट पर आधारित जन-जागरूकता अभियान के तहत गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग तथा जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के तत्वाधान में आयोजित हुआ।
शुक्रवार को यह आयोजन गोपालगंज प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के सामुदायिक भवन बलुआ टोला वार्ड नंबर-06, जगीरी टोला पंचायत के बाबूलाल राम टोला और भोरे प्रखंड के भोरे अस्पताल परिसर में हुआ।
इस अवसर पर लोक कल्याण सेवा आश्रम, गोपालगंज के कलाकारों ने आमजन को आपदा के समय सतर्कता, बचाव और सामुदायिक सहयोग के महत्व को मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि संकट की घड़ी में सामुदायिक भागीदारी और व्यक्तिगत सूझ-बूझ से किसी भी आपदा का प्रभावी सामना किया जा सकता है।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को ग्रामीणों ने खूब सराहा। दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल ज्ञान मिलता है बल्कि मनोरंजन के माध्यम से संदेश सीधे दिल तक पहुंचता है। उपस्थित लोगों ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए सतर्कता और सामुदायिक सहयोग सबसे बड़ा हथियार है।