गोपालगंज में चल रहा राजस्व महा-अभियान, 20 सितंबर तक सुधारें अपनी पुश्तैनी जमीन के कागजात
गोपालगंज: यदि आपकी पुश्तैनी जमीन अभी तक आपके पूर्वजों के नाम पर दर्ज है तो अब चिंतित होने की जरूरत नहीं है। जिले में राजस्व महा-अभियान के तहत जमीन संबंधी अभिलेखों को सही कराने और नामांतरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन लगातार 19 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन पर वैध अधिकार सुनिश्चित कराना और कागजातों की त्रुटियों को दूर करना है। विभिन्न पंचायतों और प्रखंडों में आयोजित इन शिविरों में राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर लोगों की समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिन लोगों की जमीन अभी भी पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, वे अवश्य इस अभियान में भाग लें और समय रहते अपने कागजात को अपडेट करवा लें।
अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए लोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah पर विजिट कर सकते हैं।