गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुरनी टोल प्लाजा-बलथरी रोड पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 12 लीटर देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से Hero Honda Super Splendor मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वह शराब ढोने में कर रहा था। फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिले में लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब की तस्करी और कारोबार में शामिल लोगों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।