Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: भाजपा नेताओं ने बैकुंठपुर में दुकानों को कराया बंद, नुक्कड़ सभा में गरजे राम नारायण सिंह

0 32

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा द्वारा आहूत भारत बंद का असर गुरुवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। मुख्यालय दिघवा दुबौली बाजार में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बाजार की अधिकांश दुकानों को बंद कराया।

सेवानिवृत्त डीआईजी एवं भाजपा नेता राम नारायण सिंह के नेतृत्व में बंद का शुभारंभ दिघवा दुबौली पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से हुआ। पार्टी का झंडा थामे कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड, सब्जी मंडी और खादी भंडार रोड तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं को देखते ही दुकानदारों ने स्वतः दुकानें बंद कर आंदोलन को समर्थन दिया।

- sponsored -

- sponsored -

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए और आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप आयोजित नुक्कड़ सभा में राम नारायण सिंह ने कहा कि
प्रधानमंत्री की मां को अपमानित करना केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति और परंपरा का अपमान है। यह कृत्य शर्मनाक है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

सभा में भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि बिहार की जनता अपमान की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी और सम्मान एवं विकास की राह पर ही आगे बढ़ना चाहती है।

इस मौके पर प्रमोद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश सिंदुरिया, अल्हारुदल सहनी, मुन्ना प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.