गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अल्लेपुर गांव के समीप एसएच नब्बे पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक बसहां गांव निवासी बीरेंद्र राम उर्फ बीरा राम का पुत्र रंजीत कुमार राम था। घटना के संबंध में बताया गया कि रंजीत के बड़े भाई की शादी 20 मई को निर्धारित है। इसमें शामिल होने के लिए वह हैदराबाद से मंगलवार की सुबह ही घर आया था। रंजीत हैदराबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह मंगलवार को सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव स्थित अपने बहन के घर गया था। वहां से अपने गांव बसहां वापस लौटने के क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने उसे अल्लेपुर गांव के समीप रौंद कर फरार हो गया।
आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जैसे ही स्वजन को मिली। पुरे परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां गम में बदल गई। घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि स्वजन की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी की जाएगी।