गोपालगंज: भयंकर बारिश की वजह से बदल गया महिला टूर्नामेंट का समय, जानें कब होगी मैच की शुरुआत
मौसम विभाग 24 घंटे का अलर्ट किया है जारी, मौसम ठीक होते ही एक बैठक आयोजित कर टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि की जाएगी निर्धारित
गोपालगंज: गुरुवार को हुई भयंकर बारिश की वजह से महिला टूर्नामेंट का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच पर कमिटी के सदस्यों ने फिलहाल विराम लगा दिया है। बताया जाता है कि गोपालगंज जिला अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार के समीप मेला मैदान में 11 अप्रैल से एनवाईआर मेमोरियल जिला स्तरीय महिला टूर्नामेंट का आयोजन होना था। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। कमेटी के सभी सदस्य मेला मैदान को अंतिम रूप देने में जुटे थे। वहीं टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था। इसी बीच दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट लिया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।
करीब दो घंटे तक हुई भयंकर बारिश से चारो तरफ मैदान में पानी जमा हो गई। बारिश कम होने के बाद कमेटी के सदस्यों ने मेला मैदान का रुख किया। यहां चारो तरफ पानी देख फिलहाल 11 अप्रैल से आयोजित होने वाले महिला टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे तक का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ठीक होते ही एक बैठक आयोजित कर टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि निर्धारित कर सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मौके पर मुखिया भानु प्रताप सिंह, अजय सिंह, नीरज कुमार सिंह, पंकज सिंह, कुंदन सिंह, दिलीप सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।