Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: भक्ति और उल्लास से गूंजा बैकुंठपुर, गणपति महोत्सव के जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

0 131

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवा दुबौली स्टेशन रोड पर चल रहे गणपति महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। “गणपति बप्पा मोरया” और “जय गणेश देवा” के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया।

व्यवसायी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस छह दिवसीय महोत्सव में शुक्रवार की शाम आरती के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ा। वहीं रातभर चले भजन-कीर्तन और जागरण कार्यक्रम में सीमावर्ती सारण, सिवान और आस-पास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर आनंद उठाया।

- sponsored -

- sponsored -

महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन, प्रवचन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, आगामी 1 सितंबर को महोत्सव का समापन होगा। इस दिन पूर्णाहुति और हवन के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसके उपरांत डुमरिया घाट स्थित पवित्र नारायणी नदी में गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया जाएगा।

भक्तिमय आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित किया है, जिससे बैकुंठपुर इन दिनों धार्मिक उल्लास का केंद्र बन गया है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.