गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक रोड में सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन तीन दिनों से बंद हो गया है। इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। बता दें कि 19 मई की सुबह आई तेज आंधी-पानी की वजह से सड़क पर पेड़ गिर पड़ा इससे बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए।
सड़क पर पेड़ गिरने से दिघवा दुबौली बाजार होते हुए बैकुंठपुर थाना, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, बीआरसी, पशु चिकित्सालय, बीपीआरओ ऑफिस, एसएफसी गोदाम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं बिजली की सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जाने वाले इस सड़क में तार गिरने से दर्जनों घरों एवं दुकानों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। बता दें कि इस सड़क से प्रतिदिन विभिन्न पंचायत से हजारों की आबादी का आवागमन होना है। लेकिन गिरे हुए पेड़ को नहीं हटाए जाने से ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग से सरकारी कार्यालय में पहुंचने की मजबूरी है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कारगर कदम उठाने की गुहार लगाई है।