Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: बैकुंठपुर में वज्रपात से किशोर की मौत, पांच लोग झूलसे, दो की स्थिति गंभीर

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलसे लोगों को इलाज के लिए कराया गया सीएचसी में भर्ती, दो रेफर

0 308

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर टूट पड़ा। गुरुवार को मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने अपना कहर बड़पाना शुरू कर दिया। इसके चपेट में कई लोग आ गए। एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। चिउटाहां गांव में धान की रोपनी कर रहा एक किशोर बज्रपात का शिकार हो गया। हालांकि क्षेत्र में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। अलग-अलग घटनाओं में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन युवक व दो किशोरियों सहित पांच लोग बुरी तरीके से झुलस गए।

- sponsored -

- sponsored -

मृत किशोर चिउटाहां गांव के कुमल राउत का 12 वर्षीय बेटा बिट्टू कुमार बताया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों में दुबौली गांव के महम्मद अलाउद्दीन का 17 वर्षीय बेटा तैयब एवं 15 वर्षीया बेटी रुखसाना, बखरी गांव के बालेश्वर मांझी का 20 वर्षीय बेटा धनंजय कुमार व उमाशंकर प्रसाद का 18 वर्षीय बेटा संदीप कुमार, एवं गम्हारी गांव के लखन महतो की 16 वर्षीया पुत्री करीना कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

गंभीर रूप से झुलसे बखरी गांव के धनंजय कुमार एवं संदीप कुमार को सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में अब तक वज्रपात की हुई पांच घटनाओं के बाद अस्पताल परिसर में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। वज्रपात से मृत चिउटाहां गांव के बिट्टू कुमार का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.