GOPALGANJ: जिले अंतर्गत 22 पंचायतों वाली बैकुंठपुर प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत 242 यूनिट पौधे लगाए जाएंगे। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में वन महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। मनरेगा योजना के तहत पंचायतों में पौधारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 242 यूनिट में कुल 48 हजार चार सौ पौधे लगाए जाएंगे। बीडीओ ने बताया कि प्रति पंचायत ग्यारह यूनिट पौधा लगाया जाएगा। पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए अभियान शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024- 25 चालू वर्ष पूरा होने से पहले पौधारोपण अभियान हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि पंचायत में पौधारोपण के बाद उसकी देखभाल की समुचित जिम्मेदारी मनरेगा कार्यालय से जुड़े कर्मियों की होगी। वन विभाग एवं मनरेगा के कर्मी पौधों की देखभाल करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण अभियान से हरियाली योजना को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर जीविका परियोजना के प्रखंड प्रबंधक सुरेंद्र मांझी मनरेगा के लेखपाल मिथिलेश कुमार भगत, वनरक्षी दिलीप कुमार, मनरेगा के जेई महम्मद असद, पीटीए राकेश कुमार रंजन, मुखिया पति रमेश सिंह, समाजसेवी मणि शंकर दास सहित कई लोग मौजूद रहे।