Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: बैकुंठपुर में दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का किया गया वितरण

0 61

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। सहायक उपकरण का वितरण प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ आशा कुमारी एवं बीडीओ नंदकिशोर साह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें बैकुंठपुर एवं सिधवलिया प्रखंडों के चयनित दिव्यांग बच्चों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल कीट एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।

- sponsored -

- sponsored -

शिविर के माध्यम से 34 बच्चों को लाभान्वित किया गया। संसाधन शिक्षक रवींद्र कुमार पाठक ने बताया की सिधवलिया प्रखंड के नौ तथा बैकुंठपुर प्रखंड के 25 बच्चों के बीच सहायक उपकरण यंत्र बांटे गए। मौके पर ओम हरिहर पांडेय, प्रभुनाथ गुप्ता, चंद्रभूषण प्रसाद, कृष्ण किशोर श्रीवास्तव, सरदार भगत सिंह, हरिंदर सिंह चौहान, राजेश कुमार, दुर्गाचंद सहित कई लोग मौजूद थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.