गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवा दुबौली में एक निजी संस्था के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के कई निजी व सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान छात्रवृत्ति प्रतियोगिता से सम्बंधित आयोजन पर संस्था के सदस्य दिलीप कुमार दास ने विभिन्न पहलुओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।
इसके अलावे उपस्थित सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 26 नवंबर 2023 को स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन दिघवा दुबौली में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की शुरुआत कर दी गई है।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमश: लगभग 51 हजार, 25 हजार एवं 11 हजार तथा तीनो विजेता को पैरामेडिकल एवं होटल मैनेजमेंट का कोर्स संस्था के तरफ से मुफ्त में कराया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। वहीं पंजीकरण ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनों प्रकार से कराया जा सकता है। मौके पर एजाजुल हक, समीर गोस्वामी, मुन्ना कुमार दास, दिलीप कुमार दास, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, सुनील मांझी, सुनील सिंह, आदि उपस्थित रहे।