गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में चोरी एवं छीनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। एक मई से अब तक जहां विभिन्न शादी एवं तिलक समारोह के दौरान बाइक चोरी की चार घटनाएं हुई है। वहीं चोरों द्वारा दो घरों को अपना निशाना बनाया जा चुका है। इसमें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी होने की बात सामने आई है। उत्तर बनकटी गांव के मुन्ना कुमार पंडित के घर से चार दिन पहले नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी हुई थी। दिघवा दुबौली स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों की सामान चोरी कर ली। कतालपुर स्थित पोखर के समीप शादी समारोह से घर लौट रहे सीमावर्ती सिवान जिले के नवीगंज के दो युवकों से मोबाइल नगदी सहित अन्य सामान लूट लिए गए थे।
24 मई को सीमावर्ती सारण जिले के तरैया के हलवाई से कतालपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने मोबाइल एवं नगद छीन लिए थे। 23 मई को दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक की सीसी से 22 हजार रुपए की निकासी कर घर लौट रही खैरा आजम गांव की अनीता देवी से उचक्कों ने रुपए छीन लिए थे। यह घटना दिघवा दुबौली डाक बंगला मोड़ के समीप हुई थी। हालांकि चोरी एवं छीनतई की सभी मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है।
पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में छापेमारी कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 168/2025 दिनांक 10 मई 2025 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने बाइक चोरी कांड के उद्वेदन को लेकर छापेमारी शुरू की। इस दौरान कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त व गम्हारी गांव के खुसरूद्दीन साईं, सुरेंद्र कुमार यादव एवं जय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अप्राथमिकी अभियुक्त खुसरूद्दीन साईं एवं सुरेंद्र कुमार यादव पुर्व में शराब मामले में भी जेल जा चुके हैं।