GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बनकटी गांव स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल में गुरुवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। आगलगी की घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग की तेज लपटें देखकर ट्रेनिंग स्कूल के हॉस्टल में रह रही सभी छात्राएं बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगी। छात्राओं के अलावे ट्रेनिंग स्कूल के प्राध्यापक, गार्ड, सफाई कर्मी सहित अन्य स्टाफ भी भाग खड़े हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना बैकुंठपुर थाने की पुलिस को दी गई। बैकुंठपुर थाना एवं महम्मदपुर थाना से अग्निशमन दल एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही दोनों थानों के अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाने की प्रयास शुरू कर दी।
घंटों देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उसके बाद छात्राएं अपने-अपने हॉस्टल के कमरे में प्रवेश की। स्कूल की प्राचार्य कुमारी नेहा ने बताया कि अगलगी में किसी तरह की संपत्ति नुकसान नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह में स्कूल के मेस में खाना बन रहा था। इस बीच रसोई गैस का सिलेंडर लिक कर गया, जैसे ही लाइटर जलाया गया। आग की लपटें तेज होने लगी। उसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गई। उधर अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ स्कूल परिसर में उमड़ पड़ी। घटना के बाद एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं लोगों के बीच बिना एफएसएसएआई से लाइसेंस लिए ही स्कूल में मेस चलाने की चर्चा की जा रही है। इसके अलावे सुरक्षा के लिए संबंधित सिलिंडर भी स्कूल में उपलब्ध नहीं थे।