गोपालगंज: बिजली के करंट से हुई मौत के बाद दहशत में ग्रामीण
खेत में काम करने जा रही महिला की बिजली के करंट से हो गई थी मौत, सूद लेने नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी, बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर गांव की घटना
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हमीदपुर गांव में खेत में काम करने जा रही महिला की बिजली के करंट से मौत हो जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। बताया जाता है कि हमीदपुर गांव के लक्ष्मण महतो की पुत्री 30 वर्षीय बच्ची देवी की मंगलवार को सुबह खेत में काम करने जा जाने के क्रम में रास्ते में गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाने व बिजली विभाग के कर्मियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृत महिला के स्वजन को सौंप दिया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने अबतक सूद लेना मुनासिब नहीं समझा। बिजली का तार ज्यों का त्यों गिरा पड़ा है। अन्य जगहों पर भी बिजली का तार जहां-तहां झूल रहा है। इसका सूद लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में कई लोगों की जान जा सकती है। विभाग को ग्रामीणों की चिंता नहीं है। घर से निकलने के बाद हमेशा भय बना रहता है।
बच्चे बाहर निकलते हैं, तो यह चिंता बनी रहती है कि कहीं वे बिजली की तार के चपेट में न आ जाएं। इससे संबंधित शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी व कर्मी टाल मटोल कर देते हैं। घटना से पूर्व घटना स्थल के पास बिजली का तार जमीन पर गिरा था। इसकी कई बार शिकायत की गई थी। परंतु विभाग के तरफ से उसे ठीक नहीं कराया गया। इसका नतीजा हुआ कि उक्त महिला की जान चली गई। एक तरफ बिजली विभाग के रवैये से लोगों में जहां आक्रोश है। वहीं दूसरी तरफ लोग दहशत में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।