GOPALGANJ: जदयू प्रदेश प्रवक्ता एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अपर मुख्य सचिव को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पुर्व विधायक ने बैकुंठपुर एवं गोपालगंज के विभिन्न इलाकों में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बाढ़ से तबाही को लेकर चर्चा की। गंडक नदी के निचले इलाके के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया।
गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री मुहैया कराने की गुहार लगाई। पूर्व विधायक ने कहा कि गंडक नदी के निचले इलाके में बसे लोग प्रतिवर्ष जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। यहां के लोगों की फसल भी प्रभावित हो जाती है। सड़क संपर्क भंग होने से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों को घर से बाहर निकालने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी मांगों को अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया। उन्होंने समस्याओं का निष्पादन करने के लिए आश्वासन दिया।