गोपालगंज: बाइक में छुपा कर ले जा रहे 40 पीस बंटी बबली के साथ तस्कर गिरफ्तार
बथनाकुटी के समीप एनएच 27 पर वाहन जांच के क्रम उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायायिक हिरासत में भेजने की चल रही तैयारी
गोपालगंज: जिले अंतर्गत कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुटी के समीप एनएच 27 पर उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक में छुपा कर ले जा रहे 40 पीस बंटी बबली के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बथनाकुटी के समीप एनएच 27 पर वाहन जांच के क्रम में बाइक के सीट के नीचे छुपा कर ले जा रहे 40 पीस बंटी बबली के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव निवासी दर्शन यादव का पुत्र नंदलाल कुमार यादव है। उन्होंने बताया कि शराब लदे बाइक को भी जप्त कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।