गोपालगंज: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अब जिले में एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की यूनिट स्थापित होगी। इसे लेकर पूर्व विधायक ने आवाज उठाई है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर के पूर्व विधायक एवं जदयू राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मंजीत कुमार सिंह ने नारायणी रिवर फ्रंट के समीप सुरक्षात्मक व्यवस्था सुदृढ करने की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से मिलकर डुमरिया घाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट एवं उसके आसपास के तट पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने एवं एसडीआरएफ या एनडीआरएफ के एक कार्यालय को गोपालगंज में स्थापित करने की मांग पत्र के माध्यम से की है। उन्होंने विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से बताया कि डुमरिया घाट रिवर फ्रंट पर के समीप आये दिन नदी में डूबने से आमजनों की मृत्यु हो जाती है।
इससे बचाव के लिए जिले में एसडीआरएफ व एनडीफआरएफ की कोई यूनिट उपलब्ध नहीं है। नदी में डूबने की सूचना अंचल एवं जिला प्रशासन को देने के उपरांत दूसरे जिला से सुरक्षात्मक दस्ता बुलाई जाती है। तब तक डूबे हुए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इसके लिए गोपालगंज जिला में एक कार्यालय खोलने की नितांत आवश्यकता है। ताकि आकस्मिक आपदा पर तत्काल रोक लगाई जा सके। पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि रिवर फ्रंट के निर्माण में सुरक्षा एवं बचाव के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। इससे वहां बाढ़ एवं नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना रहता है। अबतक दर्जनों लोगों की जान नदी में डूबने से हो गई है। इसका साक्ष्य पत्र के साथ संलग्न है। रिभर फ्रंट एवं उसके आसपास की तटों पर लोगों के बचाव के लिए स्थाई एवं कारगर उपाय करने की नितांत आवश्यकता है। इसपर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के पत्र के आलोक में कारगर कारवाई करने की सहमति जताई।