गोपालगंज पुलिस की सराहनीय पहल, ऑपरेशन मुस्कान में दो लोगों को मिले उनके मोबाइल
गोपालगंज: जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान (7) के तहत सराहनीय कार्य करते हुए दो गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इस पहल से न केवल पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौटी, बल्कि पुलिस की संवेदनशील और जिम्मेदार छवि भी सामने आई।
नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरेया वार्ड संख्या 04 निवासी नागार्जुन कुमार पाल (पिता स्व. वीरेंद्र पाल) का गुम हुआ मोबाइल बरामद कर लौटाया। वहीं, उचकागांव थाना पुलिस ने ओमप्रकाश प्रसाद (पिता भागवत प्रसाद, निवासी खजुरी थाना कुचायकोट) का मोबाइल बरामद कर उन्हें सौंपा।
जिला पुलिस प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आम नागरिकों की गुमशुदा संपत्तियों की बरामदगी और उन्हें सही मालिक तक पहुँचाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसका उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कहा कि “गोपालगंज पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा में तत्पर है।” स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की और इसे भरोसेमंद पुलिसिंग का उदाहरण बताया।