गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बैकुंठपुर थाने ने सात इश्तिहारों का विधिवत तामिला किया
गोपालगंज: अपराध नियंत्रण और फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने माननीय न्यायालय से निर्गत कुल 07 इश्तिहारों का विधिवत तामिला किया।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव-गांव जाकर फरार अभियुक्तों के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर अदालत से जारी इश्तिहार चस्पा किए। इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून से भागना संभव नहीं है और फरार अपराधियों को हर हाल में न्यायालय के समक्ष हाजिर होना पड़ेगा।
इश्तिहार तामिला की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल ने स्थानीय ग्रामीणों को भी अवगत कराया कि यदि कोई व्यक्ति फरार अभियुक्तों को शरण देता है या उनकी मदद करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लगातार सर्च ऑपरेशन और तामिला की कार्रवाई से अपराधियों पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वे शीघ्र ही अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करें। उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं। फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”