गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 402 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो कार व मोटरसाइकिल जप्त
गोपालगंज: शराबबंदी को लेकर गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने 402 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार, जबकि दो कार और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।
इस अभियान के तहत फुलवरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोयला देवा के पास से एक मोटरसाइकिल पर 171 लीटर देशी शराब बरामदबाकी। वहीं श्रीपुर थाने की पुलिस ने बंसी बतराहां के पास से एक कार से 135 लीटर देशी शराब जब्त की।
इसके अलावे कुचायकोट थाने की पुलिस ने बेलबनवा गांव के पास से एक कार में 95.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से अभियुक्त विवेक कुमार पिता बिंद्र राय, थाना बिजरधरी, जिला पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जब्त शराब व वाहनों को थाने में जमा कराया है और गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अभियान में फुलवरिया, कुचायकोट और श्रीपुर थाना पुलिस टीम शामिल रही। गोपालगंज पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख और प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है।