गोपालगंज: जिले में मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गोपालपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। जलेबीया मोड़ के पास पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें लदे आठ मवेशी बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली निवासी जावेद अली उर्फ बिबु अली, यूपी के पडरौना जंगल बनवीरपुर निवासी तारिक सिद्दीकी और कुशीनगर के पगार, बसंतपुर, पटहेड़वा निवासी आकाश भारती के रूप में हुई है।
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह मवेशियों को अवैध रूप से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर बेचता था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मवेशी तस्करी रोकने के लिए लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे आपराधिक गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों और आम जनता ने राहत की सांस ली है, साथ ही पुलिस की तत्परता और सख्ती की सराहना की है।