गोपालगंज पुलिस की पहल: स्कूलों में बढ़ी चौकसी, बच्चों की सुरक्षा हेतु नियमित गश्त
गोपालगंज: बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गोपालगंज पुलिस ने स्कूलों के अंदर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को पुलिस की टीमों ने School Patrolling अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन गश्त की जाएगी। खासतौर पर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने गोपालगंज पुलिस की इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि नियमित पुलिस गश्त से बच्चों की सुरक्षा को लेकर भरोसा और भी मजबूत हुआ है।