Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अखाड़े में प्रशासनिक सतर्कता की वजह से नहीं हो सका घातक हथियारों का प्रदर्शन, प्रशासनिक चुस्ती की वजह अश्लीलता के प्रदर्शन पर लगा विराम

0 502

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हकाम बाजार पर पुलिस की चौकसी के बीच दो दिवसीय महावीरी मेला व अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अखाड़े में प्रशासनिक सतर्कता की वजह से घातक हथियारों का प्रदर्शन इस बार नहीं हो सका। लाठी-डंडे के साथ झंडा लेकर श्रद्धालुओं ने अखाड़ा निकाली। अखाड़े में भक्ति की बयार बह रही थी।

- sponsored -

- sponsored -

प्रशासनिक चुस्ती की वजह से भक्ति गीतों के अलावे किसी तरह की अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं हो सका। पहले दिन महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाली गई। इसमें अनुज्ञप्तिधारी अखाड़ा संचालकों ने हनुमान जी की आकृति बनाकर अखाड़ा निकाली। हकाम बाजार पर अखाड़े का मिलान किया गया। परंपरागत तरीके से कराए गए अखाड़ा मिलान के बाद भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दूसरे दिन मेले में भी प्रशासनिक चुस्ती बरकरार रही। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात‌ किए गए थे। ग्रामीणों ने दूसरे दिन मेले का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी की। बच्चों ने खेल तमाशा व झूले का खूब आनंद लिया।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.