गोपालगंज: पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने रविवार को माधोपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, सीरिस्ता (अभिलेखागार) एवं दैनिक इत्यादि का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, केस डायरी, जब्त सामान के रख-रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक मामले में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए। साथ ही आमजन की शिकायतों का त्वरित निपटारा कर पुलिस की छवि को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में मौजूद जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए अनुशासन, व्यवहार और संवेदनशीलता को पुलिस सेवा की मूल पहचान बताया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और जब्त सामान को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया।
गोपालगंज पुलिस का यह वार्षिक निरीक्षण न केवल कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की दिशा में अहम कदम है बल्कि इससे आम जनता के बीच पुलिस की जवाबदेही और विश्वसनीयता भी और अधिक मजबूत होगी।