गोपालगंज: जिले अंतर्गत महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर बाजार स्थित एनएच-27 पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिकअप की चपेट में आने से आठ वर्षीय मयूरी गिरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। शुभम का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
नानी के घर आई थी मासूम
मृतक मयूरी गिरी पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी सीताराम गिरी की पुत्री थी। वह अपनी मां बेबी कुमारी के साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर टेंग्राही गांव स्थित नानी के घर आई हुई थी। बताया गया कि बेबी कुमारी अपनी बहन के कहने पर भदेया छठ में शामिल होने आई थी।
अधूरे निर्माण कार्य के बीच हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार खोरमपुर बाजार में कंस्ट्रक्शन का काम अधूरा पड़ा हुआ है। इसी दौरान पिकअप चालक ने अचानक कट मारी और मासूम बच्ची अपनी मां व भाई के साथ चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
एनएच-27 जाम, न्याय की मांग
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-27 को जाम कर दिया। मृतका की मां बेबी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह शव पुलिस को सौंपने को तैयार नहीं थीं और बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। लोग प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, डुमरिया घाट थाना पुलिस ने कोटवा से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन जाम हटाने में जुटा था।