गोपालगंज: पंचायतों में हो रहे कचरे का उठाव तो देना होगा तीस रुपया महीना, वसूली की कवायद शुरू
बैकुंठपुर के 22 पंचायतों में से 10 पंचायतों के 132 वार्डों में प्रतिदिन हो रहा कचरे का उठाव
बैकुंठपुर: प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में स्वच्छता शुल्क वसूली को लेकर कवायद शुरू हो गई है। 22 पंचायतों में से 10 पंचायतों के 132 वार्डों में प्रतिदिन कचरे का उठाव हो रहा है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पदाधिकारी व स्वच्छता कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में प्रतिदिन एक रुपए की दर से तीस रुपए मासिक शुल्क प्रत्येक घरों से वसूली करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छता शुल्क वसूली से पहले यह ध्यान रखने का निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है।
वहां प्रतिदिन कचरे का उठाव हो रहा है या नहीं। यदि कचरे का उठाव डोर टू डोर नहीं हो रहा है, तो ग्रामीणों पर सदस्यता के वसूली का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। जिन वार्डों में प्रतिदिन कचरे का उठाव हो रहा है। वहां ग्रामीणों से सौहार्द तरीके से स्वच्छता शुल्क वसूली करने का निर्देश दिया गया। सिरसा मानपुर, दिघवा दुबौली दक्षिण, कतालपुर, खैरा आजम, आजवीनगर, धर्मबारी, रेवतिथ, परसौनी, जगदीशपुर व हमीदपुर पंचायतों के 132 वार्ड में वसूली अभियान चलाने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
पंचायत स्तरीय अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। नल-जल व गली-नली की व्यवस्था पर पंचायतवार जानकारी ली गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अनवार अहमद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार राय सहित कई स्वच्छताकमी व पर्यवेक्षक शामिल हुए।