गोपालगंज: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ होगी प्राथमिकी- डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने पुनरीक्षण पूर्व निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में रूचि नहीं लेने एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी करने का दिया आदेश
गोपालगंज: जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी कराई जाएगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी ने निर्देश जारी किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने पुनरीक्षण पूर्व निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में रूचि नहीं लेने एवम निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी करने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की।
इस दौरान पाया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बीएलओ द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने तथा कोताही बरतने के कारण प्रपत्रों का नियमानुसार निपटारा नहीं हो रहा है। खासकर बीएलओ के रूप में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा निर्वाचन कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही और समय से कार्यों का निपटारा नहीं करने वाले बीएलओ पर तत्काल प्राथमिकी कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि आगामी 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होना है। उससे पूर्व आयोग के निदेशानुसार सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर लेना है। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ अन्य शिक्षक बीएलओ जो निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।