Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: निजी स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई मामले में प्राथमिकी, डीईओ ने भी दिया जांच का आदेश

छात्र की बेरहमी से पिटाई मामले की शिक्षा विभाग की ओर से भी की जा रही जांच, डीईओ ने कहा जांच के बाद विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

0 353

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी कर ली गई है। उधर शिक्षा विभाग की ओर से भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि 11 अप्रैल को दिघवा दुबौली स्थित गैलेक्सी इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ाई करने वाले एक छात्र की विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना के बाद छात्र की हालत बिगड़ गई। पूरे शरीर पर कई जगह चोट के निशान पड़ गए। इसकी जानकारी छात्र के स्वजन को हुई। इसके बाद स्वजन घायलावस्था में छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराए। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता बिजुलपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

- sponsored -

- sponsored -

पुलिस छात्र की बेरहमी से पिटाई मामले में प्राथमिकी कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। इसमें पीड़ित छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा गैलेक्सी इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ता है। इसमें एक पुरुष व एक महिला शिक्षिका ने आर्यन को लोहे की पाइप से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर पर कई जगह गहरे निशान उभर आए हैं। छात्र का इलाज तत्काल निजी क्लिनिक में कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना से संबंधित तस्वीर व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि मॉर्निंग बिहार वायरल वीडियो व फोटो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

उधर इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ, स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि दिघवा दुबौली स्थित गैलेक्सी इंटरनेशनल एकेडमी के शिक्षकों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में छात्र-छात्राओं की पिटाई करने की छूट नहीं दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत उक्त विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि छात्र के साथ की गई मारपीट मामले की जांच की जिम्मेवारी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार को दी गई है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.