गोपालगंज: जिले अंतर्गत उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र् 2024-25 में कक्षा नवम् व एकादश में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक तय की गई है।
नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए केवल गोपालगंज जिले के छात्र व जिले के किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र् 2023-24 में कक्षा आठवीं अथवा कक्षा दशवीं में अध्ययन करने वाले छात्रों को मौका मिलेगा। वहीं कक्षा नवम् के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि एक मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए।
वहीं कक्षा एकादश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दसवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि एक जून 2007 से जुलाई 2009 के बीच होना आवश्यक है। नामांकन के लिए ऐसे सभी छात्र- छात्राएं विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर संबंधित कक्षा के प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है।