गोपालगंज: नवयुग पब्लिक स्कूल में गूंजा ‘अनुशासन’ का संदेश, अल्फी ने मारी बाजी
विद्यालय प्रशासन ने कहा – प्रतिभा निखारने को निरंतर होते हैं आयोजन
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के धर्मबारी, सफियाबाद स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को ‘अनुशासन’ विषय पर ओपन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने अनुशासन के महत्व को जीवन के विभिन्न पहलुओं से जोड़ते हुए रचनात्मक और प्रेरणादायक भाषण दिए।
इस प्रतियोगिता में अल्फी कलीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रभावशाली वाकशैली और विचारों ने निर्णायकों व उपस्थित जनों को प्रभावित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अल्फी कलीम को टीशन ऐप के संस्थापक इंजीनियर आनंद कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए वर्षभर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के संस्थापक एस.पी. सिंह ने कहा कि अनुशासन जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है और इसी उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन से ही विद्यार्थी शिक्षा और करियर में ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकते हैं।
संस्थापक ने विजेता अल्फी कलीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों से छात्रों को सकारात्मक दिशा मिलती है और वे समाज में बेहतर योगदान देने में सक्षम बनते हैं।