गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवां गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे 22 वर्षीय एक युवक का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया। मृत युवक की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के फागु महतो के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह में सूचना मिली थी कि दिघवां स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। धीरे-धीरे घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते युवक के शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों के सहयोग से तत्काल युवक की पहचान कर ली गई। वहीं पुलिस द्वारा मृत युवक के स्वजन को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही स्वजन दिघवां गांव पहुंच गए।
हालांकि स्वजन की उपस्थिति में युवक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटनास्थल पर गए प्रशिक्षु दरोगा केशव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृत युवक के शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे। इससे हत्या की पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकती। विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक के मौत का स्पष्ट जानकारी हो सकेगा। उधर आसपास के लोग युवक का कहीं दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य छिपाने के नियत से शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक देने की आशंका जता रहे थे। मृत युवक के स्वजन की ओर से दोपहर तक स्थानीय थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की जाएगी। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।