गोपालगंज: नवरात्रि की दशमी तिथि पर जिला मुख्यालय स्थित पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि इस दिन भीड़ पर प्रशासन का पहरा भारी पड़ गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रुट चाट के आधार पर लोगों ने मेले का भ्रमण किया। शहर के सड़कों पर रात भर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रही। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात समेत कई वरीय अधिकारी दशहरा मेले में पैदल मार्च करते दिखे। सभी चौक चैराहों पर की गई पुलिस बल की तैनाती भीड़ को नियंत्रित करने में कामयाब रही।
शहर में किसी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है। चीनी मिल रोड में स्थापित राजा दल द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस बल काफी सजग दिखे। शहर में सभी तरह के वाहनों के इंट्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध था। केवल एम्बुलेंस सुविधा को जारी रखा गया था। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम शहर के चीनी मिल रोड में स्थापित राजा दल पूजा पंडाल के सामने अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान दो महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूजा पंडालों में दशमी पर होने वाले भीड़ को लेकर खास इंतजाम किया गया था।
शहर में प्रशासनिक गतिविधि को चुस्त करते हुए भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए रूट चाट निर्धारित कर लोगों को जागरूक किया गया था। शहर के छोटे बड़े सभी पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक लगा दिए जाने के कारण मेले में शोर शराबा भी कंट्रोल में रहा। जगह-जगह पर महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया था। मेले में आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सा सहायता केंद्र बनाया गया था। ताकि मेले में आये लोगों को किसी तरह की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या उत्पन होने पर बेहतर तरीके से उनका इलाज हो सके। चिकित्सा सहायता केंद्र पर सिविल सर्जन से लेकर कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी रात भर जमें रहे।