GOPALGANJ: वर्ष 2008-09 में प्रस्तावित थावे छौंड़ादानों रेलखंड पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री संजय जायसवाल से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सामाजिक कार्यकर्ता अखलाक अहमद एवं भाजपा के बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने संयुक्त रूप से रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए थावे दुर्गा मंदिर एवं नेपाल के गढी माई के मंदिर को रेलमार्ग से जोड़ने का अनुरोध किया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि थावे दुर्गा मंदिर एवं नेपाल के गढ़ी माई के मंदिर को रेलमार्ग से जोड़े जाने के बाद आध्यात्म एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बापूधाम मोतिहारी एवं छौड़ादानों रेलवे स्टेशनों को जंक्शन का दर्जा मिलेगा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि नेपाल को बिहार से रेलमार्ग से जोड़ने के लिए 15 वर्ष पहले सर्वे का काम किया गया था। सर्वे के बाद से मामला ठंडा बस्ते में पड़ गया। अब इस प्रस्तावित योजना पर कार्य शुरू करने होने से बिहार नेपाल सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाके के लोगों को भी रेलमार्ग से जुड़ने का मौका मिलेगा। थावे जंक्शन के रास्ते मोतिहारी होते हुए लोगों को समस्तीपुर दरभंगा शिवहर सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों में रेल मार्ग से जुड़ने का अवसर मिलेगा। रेल मंत्री संजय जायसवाल ने मांगों को गंभीरता पूर्वक लिया। उन्होंने तत्काल इसके लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।