गोपालगंज: जिले भर में संचालित अवैध अस्पताल संचालकों की अब खैर नहीं है। अब डीएम के आदेश का असर दिखने लगा है। अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त है। बुधवार को सदर प्रखंड के एनएच 27 से सटे चैनपट्टी गांव के समीप स्थित एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गई है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने को लेकर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच द्वारा सुधारात्मक दृष्टिकोण से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। समय-समय पर सरकारी अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं जिले में संचालित निजी अस्पतालों पर भी नजर रखी जा रही है। आमलोगों के इलाज में सहूलियत प्रदान करने को लेकर अभियान चलाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के आदेश पर स्कीन एंड लेजर डेंटल इंस्टीट्यूट के मालिक डॉक्टर पंकज तिवारी के चैनपट्टी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित गैर अनुज्ञप्ति प्राप्त प्रतिष्ठान में पुलिस बल के साथ श्री मुकेश कुमार औषधि निरीक्षक गोपालगंज-1 तथा औषधि निरीक्षक गोपालगंज -2 एवं- 3 अभय शंकर के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान 30 प्रकार के औषधियों को जब्त किया गया। इसका विक्रय मूल्य पच्चास हजार रुपये के करीब आंकी गई है। वहीं दो तरह के संदिग्ध औषधियों का नमूना जांच एवं विश्लेषण के लिए इकट्ठा किया गया। इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व जांच केंद्रों के संचालकों में हड़कंप मच गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अवैध अस्पतालों व जांच केंद्रों के विरुद्ध छापेमारी लगातार जारी रहेगी। ताकि जिले वासियों का स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर शोषण न हो सके।