गोपालगंज: जिले में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति का मंगलवार को आगाज कर दिया गया। जिला शिक्षा विभाग ने इस छात्रवृति योजना को लेकर जागरूक करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजन कुमार ने मांझा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों से 10 मेधावी छात्रों का फॉर्म भरवाकर विद्यालयी बच्चों के लिए संचालित इस लाभकारी योजना का शुभारंभ कर दिया। इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों को जागरूक करने का सिलसिला जारी है। शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था भी विद्यालयों में जाकर बच्चों को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना के प्रति जागरूक कर रही है।
गौरतलब हो कि जानकारी के अभाव में कई छात्र-छात्राएं सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस स्थिति में अब शिक्षा विभाग सजग होकर कार्य कर रही है। विद्यालयों में सभी योजनाओं की जानकारी से बच्चों को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया जा रहा है। इससे प्रेरित होकर विद्यालयी बच्चे भी अब पूर्व के अपेक्षा योजनाओं से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से अविलंब मेधावी छात्रों का फॉर्म भरवाने प्रक्रिया को पूरा करने का आह्वान किया। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकें। इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रधानाध्यापक को संबोधित किया गया था।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि फॉर्म भरने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन तथा छात्रों का आय एवं जाति प्रमाणपत्र आवश्यक है। आवेदन के लिए इच्छुक कोई भी विद्यार्थी अपने विद्यालय या प्रखंड संसाधन केंद्र से प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस योजना के अंतर्गत पास होने वाले विद्यार्थियों को अगले चार वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रूपये केंद्र सरकार से प्राप्त होंगे। इस छात्रवृति योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के वेबसाइट पर आठवीं में पढाई कर रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।